मजेदार जोक्स: लड़की देखने का कार्यक्रम तय हुआ

लड़की देखने का कार्यक्रम तय हुआ।
लड़के वाले बहुत सीधे लोग थे।

पप्पू — आपकी शिक्षा ?
लड़की — MF. L.A.S.
.
पप्पू ने आगे डिग्री की detail यह सोचकर नहीं
पूछी कि, कहीं लड़की उसे अशिक्षित ना समझे !!

बाद में वे लोग चले आये। और शादी भी हो गई।
शादी के बाद लड़के ने लड़की से पूछा कि ये
ME IAS , क्या होता है
.
उसने बताया ….
Matric Fail In All Subjects
लड़का 4 दिन से बेहोश है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बुड्डा आया,
साथ में एक बुढ़िया लाया…
होटेल में जाकर वेटर को बुलाया,
दोनों ने अपना-अपना ऑर्डर मंगवाया,
.
पहले बुड्ढे ने खाया, बुढ़िया ने बिल
चुकाया, फिर बुढ़िया ने खाया,
बुड्ढे ने बिल चुकाया,
.
ये देखकर वेटर का सिर चकराया,
वह उनके पास आया और बोला,
‘जब तुम दोनों में इतना प्यार है तो
खाना एक साथ क्यों नही खाया?’
.
इस पर बुड्ढ़े ने फरमाया,
‘जानी तेरा सवाल तो नेक है।
पर हमारे पास दांतों का सेट सिर्फ एक है।’😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक दिन हमारे घर चोर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *