क्या आप जानते है,बार-बार पेशाब आना हो सकता है कई बीमारियों का संकेत

क्या आपको भी बार-बार पेशाब की समस्या हो रही है? अगर हां तो इसे अनदेखा न करें. कई बार ज्यादा पानी पीने की वजह से शरीर में यूरिन की मात्रा ज्यादा बनती है लेकिन स्थिति तब गंभीर हो जाती है, जब पानी न पीने के बावजूद बार-बार पेशाब आता है. ऐसा ब्लैडर पर कंट्रोल न होने की वजह से होता है. बार-बार पेशाब आने की कई और भी वजह हो सकती है. कुछ बीमारियां भी इसका कारण बनती है.

पेशाब का बार-बार आना डायबिटीज (Diabetes) का संकेत हो सकता है. यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार, एक सामान्य व्यक्ति एक दिन में 3 लीटर पेशाब करता है लेकिन अगर डायबिटीज है तो यह मात्रा 20 लीटर तक हो जाती है. अगर आप दिनभर में 7 से 10 बार पेशाब करने जाते हैं तो यह टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज का लक्षण भी हो सकता है.

यह वह स्थिति है, जब आपको बार-बार पेशाब आना महसूस होगा. इसकी वजह से डेली एक्टिविटीज डिस्टर्ब होती है. बार-बार यूरिन आना ओवरएक्टिव ब्लैडर का सामान्य लक्षण भी हो सकता है.

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI एक सामान्य बीमारी है, जो ज्यादातर महिलाओं में ही होती है. जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं, तब यह बीमारी होती है. इसका असर किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर होता है. वैसे तो यह आम बीमारी है लेकिन अगर इस अनदेखा करते हैं तो इंफेक्शन किडनी तक पहुंच सकता है और गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. इस बीमारी की वजह से भी किसी इंसान को बार-बार पेशाब जाना महसूस होता है.

पुरुषों में बार-बार पेशाब आना प्रोस्टेट की कई समस्याओं की तरफ इशारा हो सकता है. बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया बढ़े प्रोटेस्ट का संकते देता है. प्रोस्टेटाइटिस एक जीवाणु संक्रमण के कारण प्रोस्टेट की सूजन की तरफ संकेत देता है. प्रोस्टेट कैंसर तब होता है जब प्रोस्टेट में कोशिकाओं का बढ़ना अनकंट्रोल हो जाता है.

​​महिलाओं में अगर बार-बार पेशाब आता है तो यह यूटीआई, ओवर एक्टिव ब्लैडर, ब्लैडर इंफेक्शन और डायबिटीज हो सकती है. प्रेग्नेंसी, फाइब्रॉएड, मेनोपॉज और ओवेरियन कैंसर की वजह से भी बार-बार यूरिन की फीलिंग होती है. ऐसी समस्या होने पर बिना देरी डॉक्टर से सलाह लें.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है,ज्यादा मात्रा में सदाबहार की पत्तियां खाने से हो सकती हैं गंभीर समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *