टीवी शो ‘अनुपमा’ में दिल पर पत्थर रखकर माया के साथ ये रिस्क उठाएगी अनुपमा

टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. छोटी अनु की बायोलॉजिकल मदर ‘माया’ के आने से अनुपमा और अनुज कपाड़िया की दुनिया उजड़ गई है. लाख कोशिशों के बाद भी वह छोटी अनु के जहन से माया को नहीं निकाल पा रहे हैं. अब छोटी अनु को भी अपनी मां की सच्चाई मालूम पड़ गई है. वह माया से अपने सभी सवालों के जवाब जानना चाहती है कि आखिर वह उसे क्यों अनाथ आश्रम में छोड़कर चली गई थी.

लेटेस्ट एपिसोड में मां के बारे में सच्चाई जानकर छोटी अनु रोते-धोते अनुपमा और अनुज से माया से मिलने के लिए कहती है. जल्दबाजी में अनुपमा फैसला लेती है कि माया अब उनके साथ रहने के लिए कपाड़िया हाउस आएगी. ये बात सुनकर छोटी अनु शांत हो जाती है. हालांकि, आने वाले एपिसोड में अनुज और बाकी घरवालों को अनुपमा के फैसले से गहरा शॉक लगता है.

अनुज कपाड़िया अनुपमा से कहता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए. माया छोटी अनु के साथ कुछ भी कर सकती है, क्या पता वह उसे लेकर भाग भी जाए. यही नहीं, अनुज ये भी कहता है कि कहीं वह छोटी अनु से पलड़ा तो नहीं झाड़ रही है. इन तानों से अनुपमा का दिल टूट जाता है. वह कहती है कि उसने पहले दिन से वादा किया था कि वह छोटी अनु की जिम्मेदारी लेगी तो वह आखिर क्यों पलड़ा झाड़ेगी.

अनुज छोटी अनु के छिनने से डरा हुआ है. अनुपमा भी छोटी अनु को अलग नहीं करना चाहती है. इन सबके बीच उसे माया को अपने घर बुलाना पड़ता है. वह माया को कॉल करती है और उसे अपने घर पर बुलाती है. माया कपाड़िया हाउस आती है और अनुपमा उसके सामने एक शर्त रखती है. अनुपमा कहती है कि माया बिना किसी मैनुपुलेशन के छोटी अनु के दिल में जगह बनाएगी.

31 जनवरी 2023 के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और माया कृष्ण भगवान के सामने सौगंध खाएंगे. अगर माया ने 15 दिनों में छोटी अनु के दिल में जगह नहीं बना पाई तो वह हमेशा के लिए उसे छोड़ देगी और अगर जगह बना ली तो अनुपमा और अनुज अपने कदम पीछे कर लेंगे.

यह भी पढे –

जानिए,कभी पंजाबी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करता था ‘चंदू चायवाला’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *