‘गुम है किसी के प्यार में’,गुस्से में सई उठाएगी बेवकूफी भरा कदम

नील भट्ट , ऐश्वर्या शर्मा और आएशा सिंह स्टारर टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ आपने अब तक देखा कि सई ने चव्हाण परिवार को बता दिया है कि वीनू ही विनायक है और यह जानकर सभी घरवाले खुशी के मारे झूम उठते हैं लेकिन तभी ये भी पता चलता है कि पत्रलेखा विनायक को लेकर भाग गई है. विराट पाखी के पीछे पुलिस लगा देगा.

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विनायक और पाखी का एक्सीडेंट होने से बच जाएगा और घबराया हुआ विनायक बाबा को बुलाने की बात कहेगा. पाखी विनायक को दिलासा देगी. कैब ड्राइवर को भी शक हो जाएगा कि कहीं पाखी बच्चे को लेकर भाग तो नहीं रही. दूसरी तरफ सई पुलिस थाने जाकर पाखी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाएगी. यही नहीं वो इस रिपोर्ट में विराट का भी नाम लिखवाएगी और कहेगी कि विराट ने पाखी को भागने में मदद की.

चव्हाण परिवार में भी मातम का माहौल है. विराट घरवालों को समझाता है कि वो किन वजहों से सच्चाई नहीं बता पाया. उसने बताया कि पाखी की हालत देखकर ही उसने सब सच छिपाया. विराट विनायक को लेकर काफी इमोशनल हो जाता है. विराट तय करेगा कि वो किसी भी हाल में अपने बेटे को ढूंढ़ निकालेगा.

यह भी पढे –

जानिए क्यों सलमान खान का नाम सुनकर जरा सी बात पर भड़क गई थीं एक्स भाभी मलाइका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *