दुनिया की पहली नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसके बारे में

दुनिया का पहला नेजल वैक्सीन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वैक्सीन का नाम iNCOVACC है, जिसे भारत बायोटेक ने बनाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को इस वैक्सीन को लॉन्च किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक iNCOVACC को सबसे पहले निजी अस्पतालों में लगाया जाएगा।

भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को सरकार ने पिछले साल 6 सितंबर को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन दिया था। हालांकि अभी तक यह टीका नहीं लगाया जा रहा था। iNCOVACC के रोलआउट के बाद अब एक और वैक्सीन जुड़ गई है। इसे CoWIN पोर्टल पर भी लिस्ट किया गया है। इसके बाद, CoWIN वेबसाइट INCOVACC के अलावा भारत बायोटेक की Covaxin, Serum Institute की Covishield और Covovax, रूस की Sputnik V, और Biological E Ltd की Corbevax भी लेकर आई है।

आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला नेजल वैक्सीन है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक और अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है। इसे पहले BBV154 नाम दिया गया था। इसे अब iNCOVACC नाम दिया गया है। कोरोना समेत ज्यादातर वायरस म्यूकोसा के जरिए शरीर में जाते हैं।

म्यूकोसा एक चिपचिपा पदार्थ है जो नाक, फेफड़े और पाचन तंत्र में पाया जाता है। नाक का टीका सीधे म्यूकोसा में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा करता है, जबकि पेशी का टीका ऐसा नहीं कर सकता है। कंपनी के मुताबिक यह वैक्सीन केंद्र या राज्य सरकारों को 325 रुपये में मिलेगी। जबकि निजी अस्पतालों को यह 800 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा इसमें जीएसटी भी जोड़ा जाएगा।

– एजेंसी/न्यूज़ हेल्पलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *