Shah Rukh Khan की ‘पठान’ का नाम बदलना चाहती हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत को ट्विटर पर कमबैक किए हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और एक्ट्रेस फुल फॉर्म में नजर आ रही है. शुक्रवार को, उन्होंने ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दावा कि कि भले ही शाहरुख खान की ‘पठान’ सफल हो, लेकिन देश अभी भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाएगा.

कंगना ने दावा किया कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म “हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIS को गुड लाइट में दिखाती है.” एक्ट्रेस ने आईएसआईएस (ISIS) में सुधार करते हुए बाद में आईएसआई (ISI) लिखा उन्होंने आगे कहा, “नफरत और फैसले से परे भारत की यही भावना इसे महान बनाती है… यह भारत का प्यार ही है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है…” उनके फॉलो-अप ट्वीट में लिखा था, “लेकिन वो सभी जो हाई उम्मीद कर रहे हैं प्लीज ध्यान दें… पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है… गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम…”

अपने एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, “मुझे विश्वास है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं … जड़ यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, यह वहां नरक से परे है, इसलिए फिल्म ‘पठान’ के लिए इसकी स्टोरी लाइन के मुताबिक ‘इंडियन पठान’ होना चाहिए.”

वहीं जब एक पैरोडी अकाउंट ने कहा कि “पठान की एक दिन की कमाई आपकी जीवन भर की कमाई से ज्यादा है” तो कंगना ने उन्हें जवाब दिया और कहा कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए अपना सब कुछ गिरवी रख दिया है.

इससे पहले, कंगना ने पठान की सफलता पर कमेंट करते हुए कहा था, ‘ऐसी फिल्में चलनी चाहिए.’ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैप पार्टी में उन्होंने कहा था, ”पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्म चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है, हिंदी सिनेमा को फिर से गौरव दिलाने के लिए हम जो कर सकते हैं वह करें.’

यह भी पढे –

जानिए,त्वचा पर क्यों होने लगते हैं सफेद दाग? यहां जानें कारण और लक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *