टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में छोटी अनु को पता लगेगा अपनी मां का पूरा सच

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आपने देखा कि माया की एंट्री से अनुज अनुपमा की जिंदगी में खलबली मच गई है. दूसरी तरफ माया भी इन दोनों की नाक में दम कर रही है. माया अपनी चाल को कामयाब बनाने के लिए शाह परिवार का भी सहारा ले रही है. काव्या के सहारे माया ने घर में एंट्री ले ली है और तभी पता चलता है कि माया एक बहुत बड़ी इवेंट ऑर्गनाइजर है. बा बातों ही बातों में माया को ताना देने की कोशिश करती है.

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज माया पर अपना गुस्सा उतारेगा लेकिन अनुपमा उसे शांत करवा देगी. अनुपमा माया को घर पर बुलाएगी और वो घर पर आकर अनुज अनुपमा के सामने ही भगवान से अपनी जीत की कामना करेगी. माया अनु से कहेगी कि वो उसे अपने साथ घर लेकर जाएगी और साथ ही वो यह भी बता देगी कि अनु की असली मां वो है. माया बताएगी कि उसने ही अनु को अनाथ आश्रम में छोड़ा था और ये सुनकर अनु माया पर गुस्सा हो जाएगी.

अनु माया के साथ जाने के लिए हां कर देगी. लेकिन तभी अनुज गुस्से में अनु को माया से अलग कर देगा और कहेगा कि उससे उसकी बेटी को कोई अलग नहीं कर सकता है और वो अनु को लेकर अंदर चला जाएगा. दूसरी तरफ काव्या और वनराज के बीच में भी तनाव चल रहा है. काव्या लंदन जाने के लिए तैयार है लेकिन वनराज उसे जाने देना नहीं चाहता. लेकिन काव्या किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है.

यह भी पढे –

क्या ज्यादा नमक खाना आपको भी पसंद है? अगर हां, तो आज से ही अपनी इस आदत को बदल लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *