अपने बच्चों के लिए पूरे देश से लड़ेंगी रानी मुखर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे से उनका फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. तस्वीर में रानी मुखर्जी से दो बच्चों के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी मां के किरदार में नजर आएंगी. ये मूवी 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

जी स्टूडियो ने इंस्टग्राम हैंडल पर फिल्म से रानी मुखर्जी का लुक शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर Mrs Chatterjee Vs Norway से एक्सक्लूसिव तस्वीर, जो अब 17 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है. सभी तरह की मुश्किलों से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए देश को चुनौती देने वाली महिला को देखने के लिए तैयार हो जाइए’

फोटो में रानी मुखर्जी येलो कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है. उन्होंने एक बच्चे को गोद में रखा है और दूसरा बच्चा येलो कुर्ता और व्हाइट पैंट में नजर आ रहा है. पूजा के दौरान रानी मुखर्जी बच्चों के साथ मोबाइल पर सेल्फी लेती दिख रही हैं.

मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा अनिर्बन भट्टाचार्य नजर आएंगे. ये मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में रानी मां का रोल प्ले कर रही हैं, जो अपने बच्चों की कस्टडी के लिए पूरे देश से लड़ जाती हैं.

पिछली बार रानी मुखर्जी बंटी और बबली 2 फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ के साथ काम किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.

यह भी पढे –

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘Mission Majnu’ ने भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी गाढ़ दिए झंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *