Sara Ali Khan का नाम लेकर फैंस ने Shubhman Gill को चिढ़ाया, विराट कोहली ने यूं किया रिएक्ट

सारा अली खान का नाम बीते कुछ समय से क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ रहा है. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है. अब एक वीडिया सामने आया है जिसमें क्रिकेट मैदान पर फैंस शुभमन गिल को सारा अली खान के नाम से चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे के दौरान दर्शकों को सारा का नाम चिल्लाकर शुभमन को चिढ़ाते हुए देखा गया था.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दर्शक सारा का नाम चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. वे शुभमन को चिल्लाकर चिढ़ा रहे हैं, ‘हमारी भाभी कैसी हो? सारा भाभी जैसी हो..’ वीडियो में शुभमन न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, दर्शकों ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि यह सारा अली खान है या सारा तेंदुलकर.

दर्शकों द्वारा शुभमन को चिढ़ाने के बाद विराट कोहली इसका लुत्फ उठाते नजर आए. वीडियो में वह भीड़ को पीछे देखते हुए और मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर, गिल ने प्रतिक्रिया नहीं देने का फैसला किया. यह पहली बार नहीं है जब दर्शकों ने सारा का नाम चिल्लाया हो.

फैन्स पूछते नजर आए कि ये सारा अली खान हैं या सारा तेंदुलकर. एक फैन ने लिखा, “सारा ठीक है, लेकिन अली खान या तेंदुलकर?” विराट की प्रतिक्रिया देखकर अन्य लोगों को हंसते हुए इमोजी छोड़ते हुए देखा गया.

शुभमन ने हाल ही में सारा के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को हवा दी है. वह सोनम बाजवा के शो दिल दियां गल्लां में नजर आए थे. उनसे पूछा गया कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हो सकता है’. सोनम ने आगे कहा, ”सारा का सारा सच बोलो. इस पर उन्होंने जवाब दिया, “सारा दा सारा सच बोल दिया. शायद, शायद नहीं.”

यह भी पढे –

जानिए,त्वचा पर क्यों होने लगते हैं सफेद दाग? यहां जानें कारण और लक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *