शाहरुख खान की फिल्म में सलमान खान का कैमियो देख फैंस ने बजाई सीटियां

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फिल्म ‘पठान’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. लेकिन ‘पठान’ के लिए आपकी भी एक्साइमेंट और बढ़ने वाली हैं, क्योंकि शाहरुख की ‘पठान’ में सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो दिखाया गया है. जिसे देखकर थिएटर में मौजूद फैंस ने जमकर सीटियां बजाई हैं.

सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो मेगा सुपरस्टार्स में से एक हैं. ऐसे में ‘पठान’ की रिलीज से पहले ये बज काफी तेज था कि सलमान खान किंग खान की ‘पठान’ में कैमियो करते दिखाई देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही है क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सलमान खान के एक फैन एक लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है.

बैकग्राउंड में सलमान की टाइगर फ्रेंचाइजी का म्यूजिक और फैंस की सीटियां सुनाई दे रही हैं. सीन में सलमान हाथ में अपना फेमस स्कार्प पकड़ कर गुंडों की जबरदस्त धुलाई करते दिख रहे हैं. ऐसे में फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान के कैमियो ने चार चांद लगा दिए हैं. बता दें कि फिल्म पठान में सलमान खान का लगभग 20 मिनट का कैमियो देखने को मिलेगा.

यह भी पढे –

जानिए ,अमरूद खाने के हैं अनेको फायदे,ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *