ऑस्कर में बजा RRR के Naatu Naatu का डंका

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन 24 जनवरी को अनाउंस हो चुके हैं. नॉमिनेशन सुनकर निर्देशक एस.एस राजामौली और आरआरआर की पूरी टीम आज खुशी से फूले नहीं समा रही होगी. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है कि एस.एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 में अपनी जगह बना ली है.

बता दें कि साल 2022 में रिलीज होने वाली साउथ फिल्म RRR का नाटू-नाटू गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था. गाने को सुपरस्टार राम-चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया था. जिनके जबरदस्त डांस और बेहतरीन केमिस्ट्री ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे. बता दें कि इस गाने को म्यूजिक एमएम कीरावनी ने और इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे है.

एक तरफ जहां इस ब्लॉकबस्टर गाने ने 95वें ऑस्कर अवार्ड के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है. वहीं दूसरी तरफ पूरे देश 12 मार्च के दिन इस गाने को विनर बनता हुआ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि ना सिर्फ गाने बल्कि फिल्म RRR भी ब्लॉबस्टर हिट रही थी. जिसमें इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी काफी तगड़ी कमाई की थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एसएसएस राजामौली की इस फिल्म ने दुनियाभऱ में 1200 करोड से भी ज्यादा की कमाई की थी.

बताते चलें कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने राम चरण की पत्नी सीता का किरदार निभाया था. उनका रोल फिल्म में काफी कम था लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी सादगी और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

यह भी पढे –

क्या आपने कभी पिया है पोटैटो मिल्क, एक बार पिएंगे तो डेयरी वाला दूध पीना भूल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *