मजेदार जोक्स: पिंकू कढ़ी और चावल मिक्स

पिंकू कढ़ी और चावल मिक्स कर खा ही रहा था कि अचानक से उस पर एक मक्ख़ी आकर बैठ गई…

पिंकू बोला- चल हट पगली, ये वो नहीं है जो तू सोच रही है !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

Wife:डार्लिंग देखो मैंने इसे पिछले 8 साल से नही पहना

फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है…

कुछ तो खुदा का ख़ौफ़ कर ????

ये शॉल है!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सब कहते है कि, खुदा ने आपको बड़ी फुर्सत में बनाया होगा…

सही कहते है, क्योंकि फालतू के काम तो फुर्सत में ही किए जाते है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते।

यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।

बेटा- बस, पिताजी। मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पूरी जिंदगी निकली जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *