जब गुस्से में Shilpa Shetty ने शमिता के खिलाफ उठाया था ये कदम,एक इंटरव्यू में खुलासा किया था

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में भी शामिल होता है. 40 की उम्र पार होने के बावजूद शिल्पा ने जिस तरह से खुद को मेंटेन कर रखा है, वह वाकई काबिले तारीफ है. शिल्पा शेट्टी अक्सर अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी को सपोर्ट करते हुए देखी जाती हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब शिल्पा शमिता से जलती थीं. जलन इस कदर थी कि उन्होंने अपनी छोटी बहन को बचपन में अलमारी में बंद कर दिया था.

शमिता से जलती थीं शिल्पा
शमिता शेट्टी जब बिग बॉस में थीं तब उन्होंने बताया था कि बचपन में उनकी और शिल्पा की जमकर लड़ाई होती थी. लड़ाई में शिल्पा शेट्टी उन्हें खूब चिकोंटी काटती थीं. पिंकविला से इंटरव्यू में शिल्पा ने भी ऐसा करने की बात कबूली थी. शिल्पा ने कहा था, “मेरे पापा ने मुझे बताया था कि एक साल मैं खुद को अलग महसूस करती थी. शमिता गोरी थी जबकि मेरा रंग गहरा था तो उस समय मैं इनसिक्योरिटी के दौर से गुजर रही थी.

इस हद तक बढ़ गई थी लड़ाई
इसके साथ ही शिल्पा ने यह भी बताया था कि बचपन में दोनों एक दूसरे से बहुत बुरी तरह से झगड़ती थीं. शिल्पा ने कहा था, “जब शमिता सोती थीं तब मैं उसे चिंकोटी काटती थी और वो रोने लगती थी. एक समय था जब मैंने शमिता को पापा के कबर्ड में बंद कर दिया था, तो जब वो बाहर आईं तब वो माता चंडालिनी थीं”.

यह भी पढे –

क्या आपको पता है खून का जमना शरीर के लिए जितना जरूरी है, उतना ही खतरनाक भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *