मजेदार जोक्स: पिंकी के जन्मदिन पर पति ने

पिंकी के जन्मदिन पर पति ने पूछा : तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?

पिंकी की इच्छा नई कार लेने की थी।

उसने इशारों में कहा : मुझे ऐसी चीज लेकर दो

जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।

शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया।

पिंकीअभी भी बेहोश है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
सजधज के एक देहाती लड़की एयरपोर्ट पहुंचकर पायलट से बोली…

लड़की-फ्लाइट कितने बजे जाएगी?

पायलट -10 बजे,

लड़की-अच्छा, दूसरी कितने बजे जाएगी?

पायलट-2 बजे,

लड़की-अच्छा और ये कुरियर वाली कब जाएगी?

पायलट-2:30 बजे, क्यों ? जाना कहां है ?

लड़की-जाना कहीं नहीं बस रनवे पर एक इंस्टा रील शूट करनी है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जानू मुझे नया लैपटॉप दिला दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *