मजेदार जोक्स: लड़की देखने पिंकू परिवार के साथ

लड़की देखने पिंकू परिवार के साथ पहुंचा।

उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।

लड़की वाले: ‘पिंकी की आवाज कोयल जैसी है!

उसकी गर्दन तो मोरनी जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है…गाय।

पिंकू: जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं या नहीं?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
डॉक्टर: क्या बात है?

पिंकू: जी कुत्ते ने काट लिया है।

डॉक्टर: तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो।

पिंकू: जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: लॉकडाउन में अपनी गर्लफ्रेंड को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *