मजेदार जोक्स: ऑनलाइन डेडिंग साइट पर

ऑनलाइन डेडिंग साइट पर पाकिस्तानी लड़की से प्यार का इजहार कर पिंटू बोला…

पिंटू- क्या कीमत है तेरी मुहब्बत की वो

लड़की मुस्कुराकर बोली-Samsung Galaxy j7

पिंटू- जा, बहन अल्लाह तेरा घर आबाद करे

हम खुद Nokia 1208 बैटरी मे कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर: I Love you शब्द का अविष्कार किस कंट्री में हुआ था?

पिंटू: चाइना

टीचर: कैसे

पिंटू: इसमें सारे चाइनीज गुण है ना कोई गारंटी ना कोई वारंटी

चले तो चांद तक न चले तो शाम तक।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू: यार मेरी बीवी ने मुझे रोज डे पर ढेर सारे रोजेज दिए थे।

मोहन: अरे वाह, ये तो बहुत अच्छी बात है।

पिंटू: उसने मुझे चॉकलेट डे पर बहुत सारी चॉकलेट्स भी दी थीं।

मोहन: वाह-वाह, क्या कहने। लेकिन फिर भी तुम उदास क्यों हो।

पिंटू: यार विमेंस डे पर मैं अपने गिफ्ट का इंतजार ही करता रहा पर मुझे कुछ नहीं मिला।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पूजा करते समय एक खूबसूरत लड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *