मजेदार जोक्स: नर्स की आंखों में आंखे डालकर

नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में पिंटू बोला…

पिंटू-आई लव यू, तमुने मेरा दिल चुरा लिया है।

नर्स शर्माकर बोली-चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो केवल किडनी चुराई है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक बार ट्रेन में 2 लड़कियां सफर कर रही थीं…

एक बोली, हे भगवान मेरी शादी किसी करोड़पति से करवा दो।

दूसरी बोली, अगर करोड़पति ना मिला तो?

पहली बोली 50-50 लाख वाले दो से करवा देना।

दूसरी बोली, अगर वो भी ना मिले तो?

पहली बोली, 25,-25 लाख वाले 4 करवा देना।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: श्याम शराब नहीं पीता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *