स्नेहा उल्लाल का ऐश्वर्या की हमशक्ल होने की वजह से बर्बाद हुआ करियर

बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे रहे, जिन्होंने आते ही रातोंरात स्टारडम हासिल कर ली, लेकिन कुछ दिनों बाद ही वे फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. ऐसी ही एक अभिनेत्री रहीं स्नेहा उल्लाल. स्नेहा उल्लाल को फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय सुपरस्टार सलमान खान को जाता है. सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ में स्नेहा नजर आई थीं. साल 2005 में जब यह फिल्म आई, तो लोग स्नेहा को ऐश्वर्या राय की हमशक्ल बुलाने लगे. फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ हिट रही और स्नेहा स्टार बन गईं.

बता दें, 18 दिसंबर 1987 में मस्कट में जन्मीं स्नेहा उल्लाल ने महज 18 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. उन्हें ‘आर्यन’, ‘जाने भी दो यारो’ और ‘क्लिक’ जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन इन फिल्मों से उन्हें कुछ खास पहचान हासिल नहीं हुई. साल 2015 में स्नेहा अचानक से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं. उनकी आखिरी फिल्म ‘बेजुबान इश्क’ थी. काफी समय बाद जब स्नेहा लाइमलाइट में आईं तो उनसे फिल्म जगत से दूर होने का कारण पूछा गया, जिस पर एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि वे ऑटो इम्यून डिसऑर्डर से जूझ रही थीं. यह एक खून से जुड़ी बीमारी थी.

स्नेहा उल्लाल की तुलना ऐश्वर्या राय से भी खूब हुई. एक्ट्रेस ने माना था कि ऐश्वर्या से तुलना पर उन्हें काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ी थी. ऐश्वर्या से तुलना पर स्नेहा ने कहा था कि वे अपनी स्किन में कंफर्टेबल फील करती हैं. किसी के साथ तुलना होने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी.

उनका कहना था कि यह पीआर रणनीति का हिस्सा था कि उन्हें इस तरह ही प्रचारित किया जाए. इस वजह से पूरा जोर एक जैसी दिखने पर ही दिया गया. हालांकि उन्हें यह जरूर लगता था कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जल्दी कर दी थी.

यह भी पढे –

इस तरह करें फूलगोभी का सेवन,सर्दियों में जोड़ें के दर्द से मिलेगा छुटकारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *