एकता कपूर की मशहूर सीरीज बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नीति टेलर की होगी एंट्री

नकुल मेहता और दिशा परमार का टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 फैंस को काफी पसंद आता है. हालांकि, दोनों अब इस शो में काम नहीं करते हैं. एकता कपूर का यह शो बड़े अच्छे लगते हैं का सीक्वल है, जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसके दूसरे सीज़न के बारे में बात करें तो हाल ही में शो के लीड कलाकार नकुल मेहता और दिशा परमार ने शो से बाहर निकलने की घोषणा की.

शो के बारे में आ रही हालिया अपडेट्स की बात करें तो लोकप्रिय एक्ट्रेस नीती टेलर को बड़े अच्छे लगते हैं 2 में फीमेल लीड रोल निभाती नजर आएंगी. ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीती टेलर रणदीप राय के साथ एक्टिंग करेंगी. रणदीप राय शो लीड मेल रोल में नजर आने वाले हैं.

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि नीति शो में राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) की बेटी की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जबकि रणदीप के कैरेक्टर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. हाल ही में हितेन तेजवानी भी बड़े अच्छे लगते हैं 2 की स्टार कास्ट में शामिल हुए और नकुल के भाई लखन की भूमिका निभाते नजर आए.

यह भी पढे –

अगर शरीर में दिख रहा है ये लक्षण तो यह हो सकता हैं गठिया का संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *