रश्मिका मंदाना ने ‘Pushpa 2’ को लेकर कहा,श्रीवल्ली के किरदार में धमाल मचाने को तैयार

रश्मिका की फिल्म ‘वरिसु’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. थलापति के साथ फिल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. रश्मिका बॉलीवुड से लेकर अपने साउथ फिल्मों के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगी हैं. इसके अलावा उनके फैंस को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ का भी बेसब्री इंतजार है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और अल्लू अर्जुन ने सेट पर टीम को ज्वाइन भी कर लिया है, अब बारी है रश्मिका मंदाना की.

रश्मिका मंदाना फरवरी से ‘पुष्पा द रूल’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. एक तेगुलू वेबसाइट की खबर के मुताबिक रश्मिका ने इस बात की जानकारी दी है कि वो फरवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी. फिलहाल वो अपनी फिल्म ‘वरिसु’ की कामयाबी का जश्न मना रही हैं.

आपको बता दें, रश्मिका मंदाना को फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद से पैन इंडिया पहचान हासिल हुई. इस फिल्म की सफलता के बाद बॉलीवुड के दरवाजे भी रश्मिका के लिए पूरी तरह से खुल गए हैं. ‘गुडबाय’ फिल्म से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और अब उनकी फिल्म ‘मिशन मजनू’ और ‘एनिमल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. इस बार इस फिल्म से कई बड़े टॉलीवुड और बॉलीवुड सितारे भी जुड़ेंगे जैसी हाल ही में खबरें आई थीं. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन का लीड रोल देखने को मिलेगा.

यह भी पढे –

गुड़ खाने में ही नहीं बल्कि चेहरे पर ग्लो के लिए भी है चमत्कारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *