साजिद खान के घर से बाहर होते ही शालीन और प्रियंका के चेहरे पर दिखी खुशी

रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब अपने अंजाम के बेहद करीब है। इसी वजह से शो में काफी बदलाव देखा जा रहा है। इस शो में शिव ठाकरे ने काफी समझदारी से एक गुट बनाया था, जिसमें साजिद खान, एमसी स्टेन, निमृत कौर, सुंबुल और अब्दु रोजिक थे। लेकिन अब इस मंडली में दरार आ गई है। दरअसल, हाल ही में अब्दु रोजिक और साजिद खान शो से आउट हुए हैं, जिससे सभी को जोर का झटका लगा है। बीते दिन बिग बॉस ने बताया कि साजिद खान का सफर इस रियलिटी शो में पूरा हो गया है।

हालिया एपिसोड में जैसे ही साजिद खान घर से आाउट हुए वैसे ही मंडली के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इसके अलावा अर्चना गौतम, सौदर्या शर्मा और अन्य सदस्य भी दुखी थे। लेकिन निमृत कौर ने शिव ठाकरे को बताया कि साजिद के जाने के बाद सबसे ज्यादा खुशी प्रियंका और शालीन को मिली है। बाद में टीना दत्ता को लेकर भी ये बात सामने आई कि उन्हें भी साजिद खान के आउट होने से फायदा मिला है।

इन सभी चीजों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे ये शो अपने अंजाम के करीब पहुंच रहा है वैसै-वैसे ये और भी दिलचस्प होते जा रहा है।

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट और टीना दत्ता इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। इन दोनों का रिश्ता काफी निराला है। जहां कई दिनों तक ये एक दूसरे के साथ रहते हैं। वहीं फिर शालीन और टीना अलग हो जाते हैं। मगर अब शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे से अलग हो गए हैं। सलमान खान और बाकी मेहमानों ने शालीन को समझाया था कि उनके साथ टीना गेम खेल रही है। इसके बाद अब शालीन भनोट का खेल बदल गया है।

यह भी पढे –

नारियल पानी पीने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *