शाहरुख की ‘पठान’ ने रिलीज से पहले विदेश में बजाया डंका

बादशाह और किंग खान के नाम से मशूहर शाहरुख इन दिनों फिल्मी दुनिया के ‘पठान’ (Pathaan) बने हुए हैं। दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर भले ही विवाद चल रहा है लेकिन फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है। इसका नतीजा फिल्म की एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में क्रेज देखने को मिल रहा है।

यूएसए में ‘पठान’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग
लेट्स सिनेमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर यूएसए में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े शेयर किए हैं। ट्वीट के मुताबिक, यूएसए में फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग के तौर पर 3 लाख डॉलर यानी 2.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस तरह से यूएसए में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले का एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान के फैन क्लब ने पूरे भारत में 50 हजार लोगों के लिए फिल्म ‘पठान’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की स्क्रीनिंग का आयोजन किया है।

‘पठान’ का इसलिए हो रहा है विरोध
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। बताते चलें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘पठान’ में गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर काफी विवाद हो रहा है।

इसको लेकर आम से लेकर खास तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा बिकिनी पहनी हुई है और इस पर लोगों का कहना है कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद से शाहरुख खान की फिल्म का विरोध शुरू हो गया।

यह भी पढे –

अगर शरीर में दिख रहा है ये लक्षण तो यह हो सकता हैं गठिया का संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *