थलापति और रश्मिका स्टारर फिल्म वरिसु बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई

सुपरस्टार थलापति और रश्मिका स्टारर फिल्म वरिसु को थुनिवु के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल देखने को मिल रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 3 दिनों में फिल्म की कमाई दिन ब दिन घटती दिखी है। जिसके बाद फिल्म की कमाई के आंकड़े मेकर्स को भी परेशान कर रहे हैं। सुपरस्टार थलापति विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर बीते 3 दिन में महज 35 करोड़ रुपये ही अपने नाम किए हैं।

कॉलीवुड स्टार थलापति विजय की फिल्म वरिसु ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी गति से कारोबार किया है। फिल्म ने पहले दिन तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर कुल 19.43 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दूसरे दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि, तीसरे दिन फिल्म के हाथ कुल 7.11 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। फिल्म अब तक कुल 35.29 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

वहीं, वर्ल्डवाइड स्तर पर भी ये फिल्म थुनिवु से पीछे हैं। वरिसु ने वर्ल्डवाइड स्तर पर भी धीमी रफ्तार से कमाई की है। वर्ल्डवाइड स्तर पर ये फिल्म अब तक 78 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ऐसे में ये आंकड़ा भी अजित कुमार की फिल्म थुनिवु से कम ही है।

दिलचस्प बात ये है कि टॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म वरिसु को मेकर्स ने हिंदी में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म को मेकर्स ने तेलुगु-तमिल भाषाओं में रिलीज करने के बाद हिंदी में भी जारी किया है। फिल्म के हिंदी बिजनेस की कलेक्शन रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आ सकी है।

यह भी पढे –

अगर शरीर में दिख रहा है ये लक्षण तो यह हो सकता हैं गठिया का संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *