मजेदार जोक्स: पिंकी से ब्रेकअप के बाद

पिंकी से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला…

लड़का-बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा…

भगवान बोले-बगल में हनुमान मंदिर है। वहीं, जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ…

माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है. उठा ले मुझे।

तभी भगवान ने यमदूत को भेजा…

यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया।

आदमी: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार कल तो मैं परेशान हो गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *