Treatment. Cropped image of male patient lying down with female physiotherapist performing some stretch exercises on mans leg

हिप्स को सुडौल और शेप में लाने के लिए करे ये आसान-सी एक्सरसाइज

आज के समय में हर कोई फिट रहना चाहता है, जहां पुरुष अपनी छाती और बाहों को फिट करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वहीं लड़कियां अपने बट को सुडौल और आकार में लाना पसंद करती हैं. जबकि ऑनलाइन कई वर्कआउट प्लान उपलब्ध हैं, हर कोई नहीं जानता कि उनके लिए क्या काम करेगा. तो, लड़कियों, अगर आप अपने बट को आकार में लाने के लिए सही बट वर्कआउट की तलाश कर रही हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, घर पर ही करने वाली ये आसान-सी एक्सरसाइज.

इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले पैरों को अच्छी तरह वार्म-अप कर लें. अब पैरों को बराबर दूरी पर फैलाएं. पैरों को फैलाते वक्त ध्यान रहे कि आप आसानी से खड़े हो पा रहे हैं. अब पैर के पंजों को 30 डिग्री बाहर की ओर लेकर आए.

पेट की मांसपेशियों को कसते हुए शरीर को ऐसे झुकाएं जैसे ही कोई कुर्सी बन रही हो. जांघों को फर्श के पैरलल लाकर कुछ देर इसी मुद्रा में बनें रहे. जम्प स्क्वाट्स को करते वक्त ध्यान रहे कि एक बार इसके 5 से 7 सेट ही लगाने हैं. ऐसा रोजाना करने से आपके हिप्स शेप में आ जाएंगे. ध्यान रखें कि स्क्वाट जंप को करते समय अपनी शारीरिक क्षमता पर भी ध्यान रखें.

घर पर ग्लूट ब्रिज एक्‍सरसाइज को करने के लिए फर्श पर पीठ के बल लेट जाएं और दोनों हाथों को शरीर के दोनों तरफ सीधा रखें एवं हथेलियों को जमीन पर फैलाकर रखें.
अब अपने घुटनों को मोड़े और पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं. इसके बाद अपने नितम्बों को भी जमीन से ऊपर उठाएं. ध्यान रखें कि सीना जमीन पर ही होना चाहिए. पैर और कंधे के पीछे वाले हिस्से से शरीर का संतुलन बनाएं. इस अवस्था में तीन सेकेंड तक बने रहें और फिर शरीर को नीचे कर लें. हिप ब्रिज एक्सरसाइज करते समय गहरी सांस लेना न भूलें. इस एक्सरसाइज को तीन सेकेंड तक कम से कम दस बार दोहराएं.

यह भी पढे –

कपूर पूजा के लिए नहीं बल्कि अन्य कामों में भी बहुत उपयोगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *