पवन सिंह ने अपने नए गाने को लेकर किया बड़ा खुलासा

भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी एक्टिंग के साथ सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी शानदार एक्टिंग और गायकी की वजह से लाखों करोड़ो फैंस के दिलों पर राज करते हैं. पवन सिंह की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. उके जन्मदिन को भी खास बना देते हैं. बीते दिन एक्टर ने अपना जन्मदिन मनाया. इसी दिन उन्होंने अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘लहंगवा लेहक जाए’ के रिलीज को लेकर खुलकर की बात.

सिंगर पावरस्टार ने कहा, “मेरे फैंस मेरा डिजिटल परिवार हैं. मैं सोशल मीडिया पर उनके साथ जुड़े रहने की कोशिश करता हूं, “लहंगा लेहक जाए” सॉन्ग मेरे फैंस के लिए मेरी तरफ से एक उपहार है, मेरे प्यार को व्यक्त देने के लिए एक मामूली सा आप लोगों के लिए एक छोटा सा तोहफा है आपको नहीं पता वे मेरे लिए कितना मायने रखते हैं.

एक्टर की अपकमिंग सॉन्ग
वहीं एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनका “पांचे के नाचे अइह” (Panch Ke Nache Aaiha)भी रिलीज हुआ. जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. एक बार फिर पावरस्टार VYRL भोजपुरी के साथ अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘लहंगवा लेहक जाए’ (Lehenga Leh Jaye)रिलीज के साथ अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है.

पार्टी में ये सेलिब्रिटी आए नजर
दरअसल, पावरस्टार सिंगर ने बीती शाम केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और इस मौके पर एक्टर के परिवार से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. पार्टी में डिंपल सिंह (dimple singh)फिल्म प्रोड्यूसर धनंजय सिंह, अभय सिन्हा, सिंगर ब्रजेश सिंह (Brajesh Singh),पीआरओ सोनू निगम (Sonu Nigam),सिंगर छोटे बाबा (Chhote Baba),सिंगर प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh),मनोज टाईगर (Manoj Tiger),फिल्म प्रोड्यूसर धीरज सिंह (Dheeraj Singh)सहित और भी लोग शामिल हुए थें.

यह भी पढे –

नारियल पानी पीने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *