‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ इंदिरा गांधी की सबसे बड़ी भूल थी: ख्याला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिख नेता प्रो सरचंद सिंह ख्याला ने मंगलवार को कहा कि ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गलतियों में से सबसे बड़ी गलती थी, जिसने न केवल सिखों के दिलों को ठेस पहुंचाई बल्कि हिंदू-सिख भाईचारे को भी गंभीर रूप से तोड़ने का काम किया।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक में मत्था टेकने आए प्रो सरचंद ने कहा कि श्री दरबार साहिब पर हमले से बचना चाहिए था लेकिन श्रीमती गांधी ने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा नहीं किया जिससे पंजाब को एक बड़ी त्रासदी से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि सिख मानसिकता मस्सा रंगड़ और अब्दाली के कारनामों को हमेशा याद रखती है, फिर कांग्रेस द्वारा श्री दरबार साहिब पर किये गये हमले और वर्ष 1984 में हजारों निर्दोष सिखों के संहार को कैसे भूल सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नवंबर 1984 के सिख जनसंहार के दोषियों को सजा देकर सिखों के दिलों को शांत करने के बजाय न केवल 37 साल तक महत्वपूर्ण दोषियों को बख्शा बल्कि उच्च पदों पर कांग्रेस के दोषी नेताओं को रखा।

प्रो सरचंद ने कहा कि वह ईश्वर को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को सिख हितैषी प्रधानमंत्री दिया है।
वर्ष 2014 में श्री मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही सिख जनसंहार के आरोपी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार समेत कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सिख सरोकारों के प्रति व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए, श्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर, हेमकुंट साहिब के लिए रोप वे, लाल किले में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 400 वीं जन्म शताब्दी मनाई, गुरु नानक देव की शताब्दी मनाते हुए बंदी सिंहों को रिहा करई और ‘वीर बाल दिवस’ मनाते हुए छोटे साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि दी और सिख परंपरा और बलिदान को देश भर में प्रचार किया।

श्री गांधी की भारत जो यात्रा पर टिप्पणी करते हुए प्रो सरचंद सिंह ने कहा कि देश की जनता को आधी सदी से ज्यादा समय तक बांटने वाली कांग्रेस से लोगों का भरोसा उठ चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की जा रही यात्रा पूरी ताकत के बावजूद देश में कांग्रेस के खात्मे को नहीं रोक पाएगी। उन्होंने कहा कि न केवल कांग्रेस बल्कि राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग भी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों को स्वीकार करते हैं और देश हित में लिए गए ठोस और निर्णायक फैसलों और भाजपा की विचारधारा को समझते हैं, वह आगे आकर बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *