विश्व कप 2023 में खेलना चाहते हैं बोल्ट

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत में इसी साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अपने देश के लिये खेलने की मंशा जाहिर की है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द एज’ ने बोल्ट के हवाले से मंगलवार को कहा, “मैं एक और बार कोशिश करने के लिये वहां (भारत) होना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि ऐसा हो सकेगा। वह अभी भी काफी दूर है।”

गौरतलब है कि बोल्ट ने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और घरेलू टी20 लीगों में खेलने के लिये अगस्त 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया था। नवंबर 2022 में हुए भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर बोल्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने इसी माह होने वाले न्यूजीलैंड के भारत दौरे से भी बाहर रहने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, “मैंने न्यूजीलैंड क्रिकेट की गर्मियों के सबसे व्यस्त समय में दो अन्य लीगों में जाने का विकल्प चुना है। मैं समझ सकता हूं कि मेरा अनुबंध वापस देने का फैसला दूसरे लोगों के लिए दरवाजे खोल देगा।”

न्यूजीलैंड को विश्व कप 2019 के रोमांचक और अविस्मरणीय फाइनल में इंग्लैंड के हाथों सुपर ओवर में बाउंड्री के आधार पर शिकस्त मिली थी। इसके बाद हालांकि न्यूजीलैंड ने विश्व क्रिकेट में, और खासकर आईसीसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। ब्लैक कैप्स पिछले तीन सालों में दो फाइनल और एक सेमीफाइनल खेलने के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।

बोल्ट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को याद करते हुए कहा, “हमारे लिये टेस्ट खेलने वाले राष्ट्र के रूप में उस मकाम तक पहुंचना, वह भी तब जब इतने सारे लोग एक साल में केवल आठ टेस्ट खेल रहे हों। दो साल की कोशिशों के बाद फाइनल में पहुंचना और भारत को हराना, जहां की आबादी 1.4 अरब है। ऐसा फिर कभी नहीं होगा। मेरे अनुसार यह किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के लिये सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *