राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु मंगलवार को उदयपुर आएगी

राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु तीन जनवरी की अपराह्न 3.25 बजे वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगीं।

श्रीमती मुर्मु यहां कुछ देर रूक कर हवाई मार्ग से आबू रोड मानपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगीं। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर एक आदेश जारी कर कानून, सुरक्षा, कारकेड, यातायात, प्रोटोकॉल, समन्वय एवं अन्य आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।

इधर, जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रभा गौतम ने एक आदेश जारी कर इस यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए वल्लभनगर उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 और iPhone 15 Plus हो सकता है सस्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *