नीतीश ने भूमि पर अवैध कब्जा और हत्या मामलों पर दिये कार्रवाई के निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में भूमि पर अवैध कब्जा करने और हत्या जैसे मामलों के खिलाफ अबतक कार्रवाई नहीं होने की शिकायत पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए आज अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

श्री कुमार से सोमवार को यहां ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में लखीसराय जिला से आए एक किसान ने आग्रह किया कि उनकी दो बिगहा जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंग लोग धमकाते हैं। थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। वहीं, सहरसा जिले से आए एक वृद्ध ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी निजी जमीन को दबंगों द्वारा रास्ता के नाम कब्जा कर लिया गया है। उनके सारे कागजात को देखकर उनकी जमीन को घेरवा दिया जाए।

मुख्यमंत्री से किशनगंज जिला से आए एक युवा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सरकारी रास्ते को कुछ भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पश्चिमी चंपारण जिला से आए एक फरियादी ने कहा कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और उनके बेटे की जमकर पिटाई की, प्रशासन को सूचना देने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 और iPhone 15 Plus हो सकता है सस्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *