काशी डिपो की बस खड़ी ट्रक से भिड़ी,12 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रविवार और सोमवार की रात राज्य परिवहन निगम की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी।

पुलिस सूत्रों ने साेमवार को बताया कि क्षेत्र के मझगवां के पास फोरलेन पर खड़े ट्रक से काशी डिपो की एक जनरथ बस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर पहुंचाया गया। घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रिफर कर दिया।

उन्होने बताया कि मध्य रात्रि हादसा तब हुआ जब जनरथ बस काशी से लखनऊ की तरफ जा रही थी। मुसाफिर खाना कोतवाली के मझगांव के पास बस पहुंची कि खड़ी ट्रक में जा घुसी जिसमे राजीव कुमार निवासी चिनहट, अंकुर ,सैफ अली ,विजय सिंह यादव इफ्तिखार अहमद, संतोष यादव ,जगदंबा सिंह सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 और iPhone 15 Plus हो सकता है सस्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *