Sara Ali Khan ने New Year पर कस ली कमर

‘केदारनाथ (Kedarnath)’ से अपने फिल्मी करियर (Career) की शुरुआत करने वाली सारा अली खान आए दिन अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में छाई रहती हैं. इसी के साथ साल 2023 में इस शानदार एक्ट्रेस (Actress) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर तहलका मचाने के लिए अपनी कमर को कस लिया है.

अपनी खूबसूरती और अदाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर सारा अली खान इस साल ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के जरिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने जा रही हैं. इस वेब सीरीज को दिग्गज फिल्मकार करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डाएरेक्शन की जिम्मेदारी कन्नन अय्यर को दी गई है.

इस पीरियड वेब सीरीज की स्टोरी आजादी के कुछ साल पहले की है और इसमें सारा अली खान आजादी के आंदोलन के वक्त सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर का काम करने वाली उषा मेहता के किरदार को जीने वाली हैं. आपको बता दें कि उषा मेहता ने आजादी के आंदोलन में एक बहुत बडा किरदार निभाया था. ये सीरीज दर्शकों को आजादी के आंदोलन की याद दिलाने वाली है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ‘ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)’ का उनके फैंस को काफी दिन से इंतजार है. हालांकि साल 2023 में फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शकों के लिए इस पीरियड वेब सीरीज (Web Series) को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढे –

15 साल की रेखा को 5 मिनट तक जबरदस्ती Kiss करता रहा एक्टर,जिसे याद कर वे आज भी सिहर उठती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *