जानिए क्यों Disha Parmar छोड़ रही हैं ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की तरह इसका दूसरा पार्ट भी ऑडियंस को इंगेज करने में सफल रहा है. सिर्फ कहानी ही नहीं, बल्कि राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आई. हालांकि, फैंस के लिए बुरी खबर तब सामने आई, जब नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की.

जब से नकुल और दिशा के ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) छोड़ने की खबरें सामने आई हैं, फैंस खासा नाराज हैं. दोनों के क्विट करने की वजह सीरियल में आने वाले लंबा लीप है. वे अभी बड़ी उम्र के किरदार नहीं निभाना चाहते हैं, खासकर दिशा परमार. वह पहले भी शो को छोड़ने वाली थीं, क्योंकि उन्हें पांच साल की बच्ची की मां बनने का रोल निभाना था.

इस वजह से दिशा ने छोड़ा ‘बड़े अच्छे लगते हं 2’

दिशा परमार ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ छोड़ने को लेकर ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, “इससे पहले भी जब मेकर्स ने एक लीप के बारे में बताया कि मुझे एक पांच साल की बच्ची की मां का रोल प्ले करना होगा, मैं थोड़ा डरी हुई थीं, लेकिन ट्रैक तब काफी इंट्रेस्टिंग था और मैंने इसे काफी एंजॉय किया. मैंने इस रोल के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया और ये एक्सपीरियंस अच्छा था, लेकिन अब 20 के लीप होने जा रहा है. मुझे लगा कि मैंने डेढ़ सालों तक इस शो को अपना बेस्ट दिया है और अब मुझे मूव ऑन करने की जरूरत है.”

दिशा परमार ने की नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट

दिशा परमार ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के बाद एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. दिशा ने कहा, “मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं शो छोड़ रही हूं, लेकिन मैं नए प्रोजेक्ट और नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हूं. मेरा इस शो के साथ अच्छा एक्सपीरियंस है.” अब देखना होगा कि शो में दिशा और नकुल की जगह कौन लेता है और उसे भी उतना ही प्यार मिलेगा भी या नहीं.

यह भी पढे –

नारियल पानी पीने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *