Sheezan Khan ने ब्रेकअप के दिन Tunisha Sharma को मारा था थप्पड़

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की गुत्थी दिन-ब-दिन उलझती जा रही है. तुनिषा की मां वनीता शर्मा आए दिन एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के ऊपर गंभीर आरोप लगा रही हैं. पहले उनकी मां ने शीजान पर धोखा देने का आरोप लगाया था. बीते दिन पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कहा था कि शीजान ड्रग्स भी लेता है.

शीजान ने तुनिषा के साथ की थी मारपीट

तुनिषा की मां ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जहां उन्होंने शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस की मां ने कहा, “मैं समझ नहीं पा रही कि उस 15 मिनट (सुसाइड से पहले) में ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया. तुनिषा सुसाइड नहीं कर सकती है. इनका झगड़ा होता था. मारपीट करते थे, इसमें मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन जिस दिन ब्रेकअप हुआ है उस दिन उसने थप्पड़ मारा है और वह रोई बहुत है.

तुनिषा की मां ने शीजान के परिवार वालों को भी इस केस में आरोपी बताया है. यही नहीं, उनकी मां का आरोप है कि शीजान एक्ट्रेस पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा था.

क्या है तुनिषा शर्मा सुसाइड का मामला

बता दें कि, तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. कहा जा रहा है कि मरने से 15 मिनट पहले वह शीजान के साथ बातचीत कर रही थीं. उनकी मां ने शीजान के खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है.

इसके अलावा सुसाइड स्पॉट पर तुनिषा का एक लेटर भी मिला है, जिसमें तुनिषा ने शीजान के लिए लिखा था, “वह (शीजान) मुझे पाकर धन्य है.” इसके साथ उन्होंने हार्ट शेप भी बनाया था. यही नहीं, घटनास्थल पर आईफोन भी मिले हैं.

यह भी पढे –

‘जेठालाल’ की Real लाइफ पत्नी खूबसूरती के मामले में बबीता जी से भी आगे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *