पुलिस को मिले मोबाइल फोन से हुआ खुलासा, शीजान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड से दो घंटे तक की थी बात

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मौत मामले में पुलिस लगातार तहकीकात कर रही है. पुलिस बीते दिन मौका-ए वारदात पर भी पुहंची थी. इस दौरान काफी छानबीन की गई और पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले. वहीं बताया जा रहा कि सुसाइड स्पॉट से पुलिस के हाथ तीन मोबाइल फोन भी लगे हैं.

पुलिस को मौके से मिले तीन मोबाइल फोन
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड स्पॉट से मिले तीन मोबाइल फोन में से एक फोन शीजान का है. पुलिस को मोबाइल फोन के व्हॉट्सएप पर आरोपी शीजान की तुनिषा और उनकी मां से चैट मिली है. पुलिस को ये भी पता चला है कि शीजान ने फोन पर अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ दो घंटे बात की थी.

तुनिषा 24 दिसबंर को फांसी पर लटकी मिली थीं
बता दें कि तुनिषा अपने टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba Dastan E Kabul) के सेट के मेकअप रूम में 24 दिसंबर को फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने शीजान पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद वालिव पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट से उसे रिमांड पर लिया था. बाद में उसकी रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी.

तुनिषा की फैमिली ने उनके आत्महत्या से किया इंकार
इन सबके बीच तुनिषा की मां और फैमिली के सदस्यों ने एक्ट्रेस के आत्महत्या करने से इंकार किया है.

यह भी पढे –

हल्दी का अधिक सेवन करने से हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *