जानें 3 घरेलू और आसान उपाय डैंड्रफ मिटाने के

डैंड्रफ की समस्या सिर्फ लुक्स खराब करने तक सीमित नहीं है. यानी यह आपके कपड़ों पर झड़े या बालों में नजर आने पर बुरा लगे, इससे कहीं अधिक खतरनाक होता है. क्योंकि डैंड्रफ एक तरह का फंगल इंफेक्श है. इसे अनदेखा किया जाए तो यह चेहरे और कंधों पर पिंपल्स का कारण बन सकता है. यह आपके कान में खुजली या कान बहने की समस्या खड़ी कर सकता है.

त्रिफला हेयर मास्क

आप रात को सोने से पहले एक कटोरी दही लेकर इसे फेट लें.
अब इस दही में एक बड़ी चम्मच त्रिफला चूर्ण मिला लें और इस मिक्स को रातभर के लिए रख दें.
सुबह इस हेयर पैक को बालों में लगाएं और 30 से 35 मिनट बाद शैंपू कर लें.

नीम की पत्तियों को पानी में पकाकर रखें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इससे शैंपू कर लें. अपने बालों पर आप पानी का जो लास्ट मग डालें, वो पानी नीम का ही होना चाहिए.
सप्ताह में तीन बार आप इस पानी के साथ बाल धुलें, सप्ताहभर के अंदर ही आपको अपने सिर में डैंड्रफ काफी कम होता नजर आएगा. यह पूरी तरह हर्बल उपाय है इसलिए बालों को केमिकल से होने वाले किसी नुकसान का डर भी नहीं रहता है.
ऐलोवेरा का आसान तरीका

अगर आपके पास हेयर मास्क लगाने का समय नहीं है तो आप ऐलोवेरा जेल में अरंडी (Castor) का तेल मिला लें. इस मिक्स को बालों में रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें और सुबह शैंपू कर लें.
ऐलोवेरा जेल और अरंडी के तेल का सही अनुपात रखने के लिए सामान्य साइज का चाय का कप लें और इस कप से ऐलोवेरा जेल लें. इस एक कप जेल में आप दो बड़ी चम्मच कैस्टर ऑइल मिला लें और इस मिक्स को एक कांच के जार में स्टोर कर लें.

यह भी पढे –

जानिए कार्तिक आर्यन ने किसके लिए कही ये बात? इसके साथ कभी ब्रेकअप नहीं करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *