15 साल की रेखा को 5 मिनट तक जबरदस्ती Kiss करता रहा एक्टर,जिसे याद कर वे आज भी सिहर उठती हैं

चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं रेखा (Rekha) 180 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए रेखा ने कई बड़े-बड़े अवॉर्ड्स भी जीते हैं. रेखा ने महज 4 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ‘अनजाना सफर (Anjana Safar)’ से बॉलीवुड में कदम रखा.

एक्टर ने जबरन किया रेखा को किस

रेखा की फिल्म ‘अनजाना सफर’ में उनके साथ बिस्वजीत चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के निर्देशक राजा नवाथे थे. इस फिल्म के एक सीन में बिस्वजीत ने रेखा को जबरन किस किया था. वो 5 मिनट तक लगातार एक्ट्रेस को किस करते रहे थे. यासिर उस्मान ने रेखा के ऊपर लिखी अपनी किताब में इस वाकये का जिक्र किया है. इस किताब में बताया गया है कि 15 साल की रेखा बिस्वजीत के साथ किसिंग सीन को फिल्माने को तैयार नहीं थीं, इसके बावजूद एक्टर ने उन्हें जबरदस्ती किस किया था. इतना ही नहीं, जब तक ये सीन पूरा नहीं हुआ डायरेक्टर ने न तो कट बोला और न ही उन्हें जाने दिया.

किसिंग सीन से अनजान थीं रेखा

खबरों की मानें तो रेखा की जानकारी के बिना निर्देशक ने इस सीन को जानबूझकर अपनी फिल्म में रखा था. जब इस सीन की तैयारी हो गई और डायरेक्टर ने एक्शन बोला तो बिस्वजीत चटर्जी ने जबरन उन्हें किस करना शुरू कर दिया. रेखा यह देखकर घबरा गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. अनजाना सफर के सेट पर हुई इस घटना ने देश के साथ विदेश में भी बवाल मचा दिया था.

यह भी पढे –

अपनाएं यह घरेलू उपाय आंखों की जलन को कम करने के लिए !तुरंत मिलेगा आराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *