जानिए कार्तिक आर्यन ने किसके लिए कही ये बात? इसके साथ कभी ब्रेकअप नहीं करेंगे

हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बहुत कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है. इस साल बड़े पर्दे पर हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले कार्तिक आर्यन अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है.जिसके साथ कार्तिक ने ये खुलासा किया है कि वह इसके के साथ कभी ब्रेकअप करना नहीं चाहेंगे.

आखिर किसके साथ ब्रेकअप नहीं करेंगे कार्तिक
मगंलवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीर की है. इस फोटो में कार्तिक जिम लुक में कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा था कि- ‘मैं अपनी जिम के साथ कभी भी ब्रेकअप नहीं करूंगा और हमेशा वर्कआउट करते नजर आऊंगा.’
दरअसल कार्तिक आर्यन ने ये बात जिम और वर्कआउट को लेकर कही है. जिम ही वह चीज है जिसके साथ कार्तिक कभी भी अपना नाता नहीं तोड़ेंगे. सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की इस लेटेस्ट फोटो को काफी पंसद किया जा रहा है.

ये साल रहा कार्तिक के नाम
ये साल कार्तिक आर्यन के लिए काफी लकी साबित हुआ है. हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने दर्शकों का इस साल भरपूर मनोरंजन किया, आलम ये रहा कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई और कार्तिक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इसके अलावा हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई ‘फ्रेडी’ भी लोगों को काफी पसंद आई है.

यह भी पढे –

क्या आप भी बालों में नहीं लगाते हैं तेल? जानिए इससे होने वाले नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *