क्या आप जानते है किशमिश का पानी सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है

किशमिश खाने का स्वाद और लुक दोनों में ही जान डाल देता है. इसके सेहत को कई प्रकार के फायदे भी मिलते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि किशमिश को पानी भिगोकर छोड़ने के बाद उसके पानी में कितना पोषण है, जिससे सेहत को कई प्रकार के फायदे भी मिलते हैं. जी हां, बिलकुल यह वही बात हो गई आम के आम गुठलियों के दाम. दरअसल किशमिश का पानी(Soaked Raisins Water) भी सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है.

फायदेमंद है किशमिश
मेवे में किशमिश को भी काफी पोषक भरा माना जाता है.वहीं सेहत के लिए इसको भिगोकर खाना और भी अच्छा माना जाता है. वहीं किशमिश का पानी भी सेहत के लिए काफी हेल्दी माना जाता है.

इम्यूनिटी को करता है बूस्ट
किश्मिश् ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसमें सबसे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो सेहत के लिए जरूरी माना जाता है.

डिटॉक्स होती है बॉडी
किशमिश का पानी बॉडी से टॉक्सिन्स को हटाने में मदद करता है. इतना ही यह आपके लीवर के लिए भी अच्छा होता है.

किशमिश का पानी बनाने का तरीका
एक बर्तन मिं 2 कप पानी डाल कर उबाल लें. अब इसमें किशमिश को डालकर रात भर के लिए छोड़ दें. अगले दिन सुबह में खाली पेट में छानकर इस पानी को पी लें.

यह भी पढे –

क्या आपने पी है कभी करी पत्ते की चाय? जानिए इसके फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *