सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों मायोटिस बीमारी से जूझ रही हैं,इस खास शख्स ने बोला- ‘वुमन ऑफ स्टील’

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, अपनी फिल्मों के अलावा, लुक और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो खूब चर्चा बटोरती हैं. समांथा इन दिनों मायोटिस बीमारी के चलते अपनी सेहत पर पूरा फोकस कर रही हैं, यही वजह है कि पब्लिक प्लेस या सोशल मीडिया दोनों जगह ही वो कम एक्टिव हैं.

क्रिसमस पर सामंथा रुथ को मिला खास तोहफा

दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु को क्रिसमस पर एक खास तोहफा मिला है. ये तोहफा उन्हें निर्देशक राहुल रवींद्रन ने दिया है जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा करने के साथ एक साथ नोट लिखा है.

निर्देशक ने एक्ट्रेस को कहा वुमन ऑफ स्टील

बता दें, निर्देशक ने सामंथा को क्रिसमस के मौके पर एक फोटो फ्रेम तोहफे में दिया है. इस फ्रेम में उन्होंने सामंथा के लिए एक खास नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘सैमी, वुमन ऑफ स्टील! ‘सुरंग में अंधेरा है और कोई अंत नजर नहीं आता. ये वादा किया गया था, लेकिन रोशनी का कोई संकेत नहीं है. आप अपने कदम पूरी ताकत से खींच सकती हो. अपनी शंकाओं और डर को हराते हुए आगे बढ़ती रहो. तुम स्टील से बनी हो. तुम जीत की हकदार हो.

सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फ्रेम की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आप में से जो भी कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं, ये आपके लिए भी है. लड़ते रहो… हम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होंगे… और जल्द ही हमेशा के लिए मजबूत होंगे.’

बता दें, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मायोटिस जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं. इन दिनों वो अपने काम से ब्रेक लेकर अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दे रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो ‘यशोदा’ में नजर आई थीं.

यह भी पढे –

अपनाएं यह घरेलू उपाय आंखों की जलन को कम करने के लिए !तुरंत मिलेगा आराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *