300 करोड़ पर ‘अवतार 2’ की नजर,इस साल की सबसे सफल हॉलीवुड फिल्म बनने की कगार पर खड़ी हुई है

हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water) ने साल का अंत में जाते-जाते हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को कमाई के मामले में चुनौती दी है. इस बीच हम आपके लिए लेकर आएं हैं ‘अवतार 2’ के 10 दिन के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी.

10वें दिन ‘अवतार 2’ की कमाई में भारी हुआ इजाफा

रिलीज के 8 दिन में ‘अवतार 2’ (Avatar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ये साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म कलेक्शन के मामले में सबसे आगे निकल जाएगी. हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. जिसकी वजह से रिलीज के 10 दिन बाद भी ‘अवतार 2’ की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला है.

दूसरे वीकेंड पर ‘अवतार 2’ ने किया धमाल

पहले वीकेंड पर 120 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली ‘अवतार 2’ (Avatar 2) ने दूसरे वीकेंड पर भी धमाल मचा दिया है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water) ने दूसरे वीकेंड पर कुल 59.1 करोड़ का कारोबार किया है. इसमें रिलीज के 8वें दिन यानी शुक्रवार के 12.85 करोड़, शनिवार को 21.25 करोड़ और रविवार को 25 करोड़ का कलेक्शन शामिल है.

यह भी पढे –

काली मिर्च के फायदों के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे इनका इस्तेमाल करेंगे कि आपकी स्किन के लिए भी अच्छी हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *