अब्दु रोजि़क की ‘बिग बॉस 16’ के घर में हुई वापसी, खुशी से शिव ने लगाया गले

फेमस रियलिटी ‘बिग बॉस 16’ शो का वीकेंड का वार मस्ती और मनोरंजन से भरपूर था. वहीं पिछले हफ्ते अब्दु रोज़िक शो छोड़ कर चले गए थे घर छोड़ने के बाद उनके फैंस काफी दुखी थे.विवादस्पद रियलिटी शो के सबसे प्यारे कंटेस्टेंट के रूप में पहचाने जाने वाले अब्दु से ये कहा गया था कि यदि घरवाले चाहते हैं तो उन्हें वापस लाया जाएगा.

एक हफ्ते पहले हुए थे बाहर
अब्दु रोज़िक सलमान खान (Salman Khan)की मेजबानी में रियलिटी शो, बिग बॉस 16 पर वापस आ गया है. ताजिक सिंगर ने एक हफ्ते पहले ही शो छोड़ दिया था, जब उनकी एजेंसी ने एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से अच्छा अवसर मिलने के बाद प्रोड्यूसर से उन्हें राहत देने के लिए कहा था. कहा गया कि अगर सभी घरवाले इसके लिए राजी होंगे तो ही उन्हें वापस लाया जाएगा.

किनसे लगाया गले अब्दु ?
आपको बता दे कि ये घरवालों के लिए अब तक का सबसे बड़ा सरप्राइज था. कंटेस्टेंट एमसी स्टेन (MC Stan),साजिद खान (Sajid Khan)और अन्य घरवालों ने जब उन्हें एक बार फिर से घर में प्रवेश करते देखा तो, उनका खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और खुशी से सब झूम उठे. उनके दोस्त शिव ठाकरे (Shiv Thackeray)और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)खुशी से उछल पड़े और उन्हें गले से लगा लिया.

क्या अंकित वजह से मजबूत थी प्रियंका?
इसके अलावा, जब अंकित को घर छोड़ने के लिए कहा गया तो प्रियंका (Priyanka)फूट-फूट कर रोने लगी. वहीं अर्चना गौतम (Archana Gautam)खुश नजर आईं और खुशी से झूम उठीं और उन्होंने प्रियंका की तरफ इशारा करते हुए कहा- “अब किसके कंधों पर सर रखकर रोएगी.” अर्चना और सौंदर्या (Soundarya)ने आपस में चर्चा की कि प्रियंका ने अंकित की वजह से मजबूत होने का नाटक किया हैं.

यह भी पढे –

इन 5 आदतों से बना लें दूरी, कोलेस्ट्रॉल कभी नहीं बढ़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *