मैरिज एनिवर्सरी पर प्रेग्नेंट गौहर खान ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया ,पति के साथ मस्ती करती आईं नजर

‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस गौहर खान आज यानी 25 दिसंबर 2022 को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं. उन्होंने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ 2020 में शादी की थी. दूसरी सालगिरह से कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी.

गौहर खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

गौहर खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति जैद दरबार के साथ ‘तब और अब’ का रील शेयर किया है. उनका एक वीडियो साल 2020 का है और दूसरा लेटेस्ट हैं. लेटेस्ट रील में गौहर खान रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान डांस करते हुए वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.

गौहर खान ने पति के लिए लिखा नोट

वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने पति जैद को एनिवर्सरी की बधाई दी है. गौहर ने कैप्शन में लिखा, “2 साल पहले, हम बिल्कुल सेम स्पॉट पर थे, प्यार में थे… 2 साल बाद, हम उसी जगह पर थे, मैरिड और अपने आशीर्वाद (बेबी) के साथ. अल्हम्दुलिल्लाह, माशाल्लाह. थैंक्यू जैद, मेरी जिंदगी के बेस्ट दो साल के लिए, प्यार में, असहमति में, सुख में, दुख में एक साथी.

जैद ने भी दी मैरिज एनिवर्सरी की बधाई

जैद दरबार ने भी इंस्टाग्राम पर गौहर खान के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में गौहर और जैद खाते हुए फनी पोज दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए जैद ने कैप्शन में लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह ! 2 साल, कहां निकल गए पता ही नहीं चला. अब तक के सबसे अच्छे 2 साल और इंशाल्लाह कई और एक साथ.

यह भी पढे –

KBC 14 फिनाले का इंतज़ार है? यहां मिलेगी आपको फुल डिटेल ,डेट से मेहमानों की लिस्ट तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *