सऊदी अरब बड़े पैमाने पर फांसी दे सकता है: ब्रिटिश सांसद

लंदन (एजेंसी/वार्ता): ब्रिटेन के सांसदों ने विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली को एक पत्र लिखकर इस बात की आशंका जतायी है कि सऊदी अरब क्रिसमस की छुट्टियों को देखते हुए अपने देश में बड़े पैमाने पर फांसी की सजा को अमली जामा पहना सकता है क्योंकि इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के व्यस्त रहने से वह आलोचनाओं से बच सकता है। दैनिक‘ टेलीग्राफ’ ने उक्त पत्र का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

पत्र में कहा गया है,“हम गंभीर रूप से चिंतित हैं कि सऊदी अरब छुट्टियों की अवधि में बड़े पैमाने पर फांसी दे सकता है। ”रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए राज्य के पूर्व सचिव डेविड डेविस सहित दलगत भावना से ऊपर उठकर सांसदों की ओर से पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

सांसदों ने इस बात पर जोर दिया कि सऊदी अरब ने पहले वर्ष 2016 और 2020 में ‘क्रिसमस उत्सव और नए साल की अवधि में ऐसा किया है। इस दौरान व्यस्त रहने के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए शीघ्र प्रतिक्रिया देना कठिन होता है।” टेलीग्राफ ने बताया है कि लगभग 60 लोगों को वर्तमान में सऊदी अरब में मौत की सजा दी जानी है। वास्तविक आंकड़ा काफी अधिक होने की आशंका है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: नॉड्र स्ट्रीम गैस पाइपलाइन धमाके की यूरोपियन जांच का समर्थन करेगा अमेरिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *