मजेदार जोक्स: घर की परिभाषा बताओ

टीचर: घर की परिभाषा बताओ ।
पिंकू : जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे “हाऊस” कहते हैं…
जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें “होम” कहते हैं…
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें “हवेली”कहते हैं…
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें “मकान” कहते हैं…
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें “फ्लैट” कहते हैं…
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें “बंगला” कहते हैं
.
पिंकू को student of the year चुना गया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर: जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाये ?
पिंकू खड़ा हो गया …
टीचर: तुम बेवकूफ हो?
पिंकू: नहीं सर, आप अकेले खड़े थे ना तो मुझे अच्छा नहीं लगा …😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……
टीचर ने सब लडको से पूछा ….
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..
टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …
लड़का बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ……..😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शक की इंतहा तो देखो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *