जाने माने तमिल अभिनेता माय सुंदर का निधन

चेन्नई (एजेंसी/वार्ता): तमिल के जाने-माने अभिनेता माय सुंदर का शनिवार तड़के, तिरुवरूर जिले में उनके गृहनगर मन्नारगुडी में निधन हो गया। वह 50 वर्ष के थे। दिवंगत सुंदर के करीबी दोस्त और अभिनेता संपत राम ने उनके निधन के बारे में अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी।

अभिनेता संपत राम ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ आज मैं अपने करीबी दोस्त और अभिनेता माय सुंदर के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। हमारी उनसे 1998 में मुलाकात हुयी थी। वह बहुत अच्छे इंसान थे। मैंने हाल ही में निर्देशक आमिर सर की फिल्म ‘उइर थमिझुक्कू’ में उनके साथ काम किया है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने बताया कि अभिनेता माय सुंदर ने ‘माई’, ‘थुल्लाधा मनामुम थुल्लुम’, ‘वेनिला कबाडी कुझु’, ‘कुल्नारी कूट्टम’, ‘सिलुक्कुवरुपट्टी सिंगम’ और ‘गट्टा कुष्ठी’ जैसी 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने इन फिल्मों में चरित्र और हास्य भूमिका निभाई है। उन्हें फिल्म ‘वेनिला कबड्डी कुझू’ से प्रसिद्ध मिली। वह पीलिया से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। उनका शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर उनके आवास पर निधन हो गया। तमिल फिल्म उद्योग ने माई सुंदर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; एसआईए ने गिलानी के नाम पर दर्ज घर को जब्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *