भगवान स्वामिनारायण के स्मरण से ही होता हैनव चेतना का संचार: मोदी

राजकोट (एजेंसी/वार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भगवान श्री स्वामिनारायण के नाम स्मरण से ही एक नव चेतना का संचार होता है। मोदी ने श्री स्वामिनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में कहा, “ मैं राजकोट गुरुकल के 75 वर्षों की इस यात्रा के लिए आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं। भगवान श्री स्वामिनारायण के नाम स्मरण से ही एक नव चेतना का संचार होता है।

आज आप सब संतों के सानिध्य में स्वामिनारायण का नाम स्मरण एक अलग ही सौभाग्य का अवसर है। मुझे विश्वास है कि इस ऐतिहासिक संस्थान का आने वाला भविष्य और भी यशस्वी होगा। इसके योगदान और भी अप्रतिम होंगे।”

श्री स्वामिनारायण गुरुकल राजकोट की यात्रा के 75 वर्ष ऐसे कालखंड में पूरे हो रहे हैं। जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। यह सुखद संयोग तो है ही, सुखद सुयोग भी है। एक राष्ट्र के रूप में आजाद भारत की जीवन यात्रा ऐसे सुयोगों से ही हजारों साल की हमारी परंपरा भी गतिमान रही है।

उन्होंने कहा,“ जब देश आजाद हुआ तो हमारे ऊपर यह जिम्मेदारी थी कि हम शिक्षा के क्षेत्र में भारत के प्राचीन वैभव और महान गौरव को पुनर्जीवित करें। लेकिन गुलामी की मानसिकता के दबाव में सरकारें उस दिशा में बढ़ी नहीं और कुछ बातों में तो उल्टे पैर मिलीं। अब इन पस्थितियों में एक बार फिर हमारे संतो, आचार्यों ने देश के प्रति इस कर्तव्य को निभाने का बीड़ा उठाया।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पेपर आउट मामले में बस में बैठे युवकों को लिया हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *