फिल्म ‘कुत्ते’ के ट्रेलर को मिल रही प्रशंसा से खुश हैं अर्जुन कपूर

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म कुत्ते के ट्रेलर को मिल रही प्रशंसा से बेहद खुश हैं। बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शर्दुल भारद्वाज भी नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘कुत्ते’ के ट्रेलर को मिल रही प्रशंसा से अर्जुन कपूर बेहद खुश हैं।

अर्जुन कपूर ने कहा, “यह देखना वास्तव में उत्साहजनक है कि लोग, मीडिया और उद्योग ‘कुत्ते’ के ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं और मुझे इस फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं। मुझे एहसास है कि लोग मुझे बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि जो प्यार मुझे ‘संदीप और पिंकी फरार’ के दौरान मिला, वही प्यार मुझे ‘कुत्ते’ के ट्रेलर रिलीज के बाद भी मिल रहा है।अब उम्मीद है कि मैंने फिल्म में जो किया है उसे लोग पसंद करेंगे। मैं फिल्म रिलीज होने पर प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं। लोगों ने जो कुछ भी देखा है वह केवल एक झलक है कि फिल्म में मेरा किरदार क्या करता है।”

गौरतलब है कि ‘कुत्ते’ का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। वहीं, इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आसमान भारद्वाज निर्देशत यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है।यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: विक्रांत सिंह राजपूत-रक्षा गुप्ता ने शुरू की फिल्म ‘फनमौजी’ की शूटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *