फिनलैंड और यूनीसेफ के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

काठमांडू (एजेंसी/वार्ता): फिनलैंड और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने वर्ष 2023-27 के लिए एक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके तहत फिनलैंंड ने नेपाल में बच्चों को दी जाने वाली उच्च स्तरीय सेवाओं के लिए यूनीसेफ के प्रयासों के लिए 4.2 मिलियन यूरो यानी करीब 37 करोड़ रुपए की सहायता देने का वादा किया है। काठमांडू में गुरुवार को नेपाल में फिनलैंड की राजदूत रीना रीका हेक्का ने नेपाल में यूनीसेफ की प्रतिनिधि (ए.आई) उषा मिश्रा ने इस साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किये। यूनीसेफ वर्ष 2019 से नेपाल में बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के मिशन पर काम कर रहा है।

फिनलैंड ने अब यूनीसेफ को इस काम में मदद के लिए 4. 2 मिलियन यूरो की सहायता देने का वादा किया है। इस समझौते पर हस्ताक्षर करके दोनों ही पक्षों में नेपाल में बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने की मुहिम को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता काे दोहराया है।

संयुक्त राष्ट्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाली भारतीय मूल की सुश्री मिश्रा ने कहा, “ पिछले कई वर्षों से फिनलैंड के साथ नेपाल में सार्वजनिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के कारण यह साझेदार मजबूत हुई है। हम इस देश के बच्चों और विशेष रूप से जो पीछे छूट गये हैं उनके लिए भी काम कर रहे हैं।”

नयी साझेदारी विशेष रूप से सबसे कमजोर बच्चों को लक्षित करते हुए स्कूल की तैयारी, मूलभूत शिक्षा और समावेशी शिक्षा मॉडल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह उन बच्चों के लिए भी है जो विशेष रूप से कोविड-19 महामारी या बाढ़ जैसे अन्य आपदाओं से प्रभावित हुए हैं। साथ ही, शिक्षा और सीखने में उनकी पहुंच के संदर्भ में भी यह महत्वपूर्ण होगी। यह साझेदारी नेपाल सरकार की नई स्कूल शिक्षा क्षेत्र योजना (एसईएसपी) का भी समर्थन करती है, जिसमें फिनलैंड और यूनिसेफ दोनों योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर फिनलैंड की राजदूत ने कहा “ यूनीसेफ ने नेपाल में फिनलैंड का दीर्घकालिक साझेदार है।

समान समझदारी, समान लक्ष्य , समान प्रतिबद्धता और नेपाल में समेकित विकास के लिए मिलकर काम करने प्रयासों के आधाार पर इस अच्छे संबंध विकसित हुए हैं। नेपाल में फिनलैंड की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों में विकास सहयोग कार्यक्रम एक प्रमुख कार्यक्रम हैं । समेकित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नेपाल में बच्चों को मुहैया कराने के लिए हमें मजबूत साझेदारियों की दरकार है।”

संयुक्त राष्ट्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाली भारतीय मूल की सुश्री मिश्रा ने कहा “ पिछले कई वर्षों से फिनलैंड के साथ नेपाल में सार्वजनिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के कारण यह साझेदार मजबूत हुई है। हम इस देश के बच्चों और विशेष रूप से जो पीछे छूट गये हैं उनके लिए भी काम कर रहे हैं।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर दागी बैलास्टिक मिसाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *