गोवा करेगा भारत के पहले ‘विश्व टेबल टेनिस’ आयोजन की मेजबानी

पणजी (एजेंसी/वार्ता): व्यावसायीकृत टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं की आयोजक संस्था विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) ने भारत की पहले विश्व टेबल टेनिस सीरीज की मेजबानी गोवा की राजधानी पणजी को सौंपी है। डब्ल्यूटीटी ने गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा 2023 का आयोजन 27 फरवरी से पांच मार्च तक गोवा यूनिवर्सिटी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा।

इस अवसर पर गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे, डब्ल्यूटीटी के प्रबंध निदेशक मैट पाउंड और गोवा खेल प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक डॉ. गीता नागवेंकर उपस्थित रहीं। खौंटे ने कहा, “गोवा देश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है और मुझे अपने राज्य में डब्ल्यूटीटी का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है क्योंकि वे डब्ल्यूटीटी कैलेंडर के पहले आयोजन के रूप में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर्स गोवा 2023 की घोषणा कर रहे हैं। हमें खुशी है कि गोवा को भारत में पहली बार डब्ल्यूटीटी कार्यक्रम के मेजबान के रूप में चुना गया है। हमने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी करके खुद को एक शीर्ष खेल राज्य के रूप में स्थापित किया है और भारत को एक खेल राष्ट्र बनाने के लिये खेलों को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिये ऐसा करना जारी रखेंगे।”

डब्ल्यूटीटी सीरीज अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की आधिकारिक पेशेवर टेबल टेनिस शृंखला है जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साल भर विभिन्न श्रेणी के टूर्नामेंटों में एक-दूसरे का सामना करते हैं। छह स्टार कंटेंडर आयोजनों में कुल 48 पुरुष और महिला खिलाड़ी अपनी-अपनी एकल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। आयोजन में हिस्सा लेने के लिये खिलाड़ियों का विश्व रैंकिंग के शीर्ष 30 में होना अनिवार्य है।

डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा के लॉन्च के बारे में डब्ल्यूटीटी के प्रबंध निदेशक मैट पाउंड ने कहा, “डब्ल्यूटीटी भारत में पहले डब्ल्यूटीटी कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिये गोवा आकर रोमांचित है। गोवा में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर भारतीय लोगों के सामने टेबल टेनिस के नये ब्रांड का प्रदर्शन करेगा। हमें विश्वास है कि यह भारत में कई डब्ल्यूटीटी आयोजनों में से पहला होगा। हम इस आयोजन को सफल बनाने के लिये गोवा सरकार, आयोजक स्तूप एनालिटिक्स के साथ काम करने और भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के साथ मिलकर देश में टेबल टेनिस का विकास करने के लिये तत्पर हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी गोवा आना पसंद करेंगे और साथ मिलकर हम इतिहास बनायेंगे।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सुदेवा ने शीतकालीन ब्रेक से पहले खाता खोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *